October 6, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक श्री डामर, कलेक्टर श्री बाथम तथा न्यायाधीश श्री जैन ने ग्राम सांवलिया रुण्डी में वृक्षारोपण किया

रतलाम ,05 जून(इ खबर टूडे)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, कलेक्टर राजेश बाथम, जिला न्यायाधीश संजय जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने ग्राम सांवलिया रुण्डी में वृक्षारोपण किया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ ही उक्त ग्राम में एक रिचार्ज शाफ्ट निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा, जिला जल सलाहकार पीएचई श्री आनन्द व्यास तथा जितेन्द्र राव भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री डामर ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण आज की सर्वाधिक महत्वपूर्ण आवश्यकता है, सभी लोग वृक्ष लगाएं। विधायक ने आग्रह किया कि सभी ग्रामीण किसान अपने खेत और घरों पर पांच-पांच वृक्ष अवश्य लगाएं जिनमें आम, नीम, पीपल जैसे वृक्ष भी हो, फल देने वाले वृक्ष लगाएं जिससे मनुष्य के साथ-साथ जीव-जंतुओं को भी भोजन मिल सके।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अपने उद्बोधन में कहा कि तापमान में वृद्धि सभी को परेशान कर रही है। पिछले दिनों रतलाम देश प्रदेश के सर्वाधिक गर्म शहरों में शामिल हो गया था, अब जल्दी सुबह गर्मी शुरू हो जाती है और देर शाम हो जाने पर ही थोड़ी ठंडक महसूस होती है। पर्यावरण को बचाने की कोशिश हमें करनी ही होगी। वृक्षारोपण बहुत जरूरी है जहां वृक्ष है वही जीवन है।

कलेक्टर ने आग्रह किया कि शासन के साथ आमजन भी वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के अभियान में जुड़े तभी सार्थक कार्य हो पाएगा। इस वर्ष में सघन वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण संवर्धन की कार्य योजना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई है, सभी मिलकर वृक्ष लगाए धरती का श्रृंगार करें। कलेक्टर ने बताया कि उनके उज्जैन के पूर्व निवास स्थान परिसर में आम के पेडों से गिरे फलों से लगभग डेढ सौ पौधे उनके द्वारा तैयार किए गए हैं जिनका रोपण इस वर्ष शिवगढ में किया जा रहा है।

जिला न्यायाधीश संजय जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी न्यायपालिका भी पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में सदैव जागरूक रहती है। इस दिशा में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया जाता हैं, समय-समय पर सरकारों को निर्देशित किया जाता है। श्री जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 72 दिनों में 10 हजार वृक्ष लगाएं जाएंगे। आपने कहा कि रतलाम जिले में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। हमारा जिला पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित करें, सभी लोग जिले को हरा-भरा बनाने की दिशा में कार्य करें।

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्षारोपण तथा जल संवर्धन जैसी जीवन की मूलभूत आवश्यकता की उपेक्षा अच्छी नहीं है, भूजल स्तर अत्यंत नीचे चला गया है। इस सांवलिया रुण्डी गांव में 700 फीट से भी अधिक गहराई से पानी मिल रहा है जो अत्यंत चिंता की बात है। इस वर्ष बढ़ते हुए तापमान ने जीवन दूभर कर सघन वनों तथा हरियाली की आवश्यकता को प्रतिपादित किया है।

कलेक्टर श्री बाथम के नेतृत्व में जिला पंचायत द्वारा सभी 419 ग्राम पंचायत में इस वर्ष विशेष रूप से जल संवर्धन एवं वृक्षारोपण की कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिले में चेक डैम, बोल्डर चेक डैम, स्टॉप डैम, रिचार्ज शाफ्ट इत्यादि जल संवर्धन कार्य व्यापक पैमाने पर किए जाएंगे, जल संरचनाओं का पुनरुत्थान भी किया जाएगा।

प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजय वर्गीय ने जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी। अभियान की कार्य योजना से अवगत कराया। कार्यक्रम में ग्रामीण गोवर्धनलाल पाटीदार ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रेरणादायक कविता का वाचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds