mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / पुलिस में पदस्थ ऑन ड्यूटी आर राकेश मोरी की दुर्घटना में मृत्यु पर पीएसपी योजना के माध्यम से परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता हुई प्रदाय

रतलाम,23 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले के बड़ावदा थाना अंतर्गत हाटपीपल्या चौकी पर पदस्थ आर राकेश मोरी की गत वर्ष 07 अक्टुम्बर को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पीएसपी योजना के अंतर्गत क्लेम स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करवाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा को निर्देशित किया गया।

आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीएसपी योजना के माध्यम से आर राकेश मोरी की पत्नी श्री मति बुलबुल मोरी, पुत्र लक्षित मोरी एवं परिजनों को 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर रवि पाटीदार, आर एम ओ शरद गोयल, डेस्क ऑफिसर अर्पित भटवाल, मुख्य लिपिक उनि (अ) अर्चना अमेरिया, सउनि (अ) जाकिर मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button