MP Police/संक्रमण की आशंका वाले स्थानों पर अधिक आयु के पुलिसकर्मियों की नहीं होगी तैनाती
भोपाल,06 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण की दर भले ही कम हो गई हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में उन पुलिसकर्मियों के लिए खास हिदायत दी गई है, जो उम्रदराज हैं या बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों को उन कार्यों की जिम्मेदारी देने को कहा गया है, जिससे उनका लोगों से सीधा संपर्क कम से कम रहे। इसके पीछे उद्देश्य पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाना है।
पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने पिछले दिनों सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि संक्रमित होने की आशंका वाले स्थानों पर गंभीर बीमारियों से पीड़ित और अधिक आयु वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न लगाई जाए। इसके पालन में अब संभाग और जिला स्तर पर नया ड्यूटी चार्ट बनाया जा रहा है।
आम तौर पर ड्यूटी लगाने को लेकर दिखने वाला असंतोष इस मामले में नहीं है। पुलिसकर्मी ऐसे वरिष्ठों को सुरक्षित स्थानों का अवसर दे रहे हैं। उन्हें भीड़भाड़ और कंटेनमेंट वाले क्षेत्रों से हटाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संकट में कई पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं। किसी एक के संक्रमित होने से थाने के कई लोग बीमारी की चपेट में आ गए थे, इसलिए मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी पुलिसकर्मी इसमें स्वेच्छा से भी सहयोग कर रहे हैं।
कोरोना से बचाव की गाइडलाइन भी जारी
पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें टीकाकरण, सैनिटाइजेशन और आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में दिशा-निर्देश् दिए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि वे साथी पुलिसकर्मियों की सेहत पर नजर रखें। बीमार होने पर उन्हें समय पर उपचार दिलाना सुनिश्चित करें। आपातकालीन मदद की स्थिति में पुलिस मुख्यालय को तत्काल सूचना दें।