main

बैंक के 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम, जानिये बैंक के नियम–पहले से ज्यादा रखना होगा न्यूनतम बैलेंस–50000 से ज्यादा की राशि के लिए जरूरी होगा चेक

bank news:बैंक उपभोक्ताओं के लिए बेहद खास न्यूज है। एक अप्रैल से बैंक नए नियम लागू कर रहा है।

इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक 1 अप्रैल से एटीएम ट्रांजेक्शन पॉलिसी में भी बदलाव होने जा रहा है। तय संख्या से अधिक मुफ्त लेनदेन करने पर अधिक शुल्क लिया जा सकता है। अन्य बैंकों के एटीएम के उपयोग में मुफ्त लेनदेन की संख्या कम की जाएगी। मुफ्त लेनदेन की संख्या से अधिक निकासी करने पर अधिक शुल्क लिया जाएगा। फिलहाल कई बैंक अपने एटीएम से महीने में तीन से पांच बार मुफ्त एटीएम निकासी का लाभ देते हैं।
बैंकों द्वारा डिजिटल क्रांति लाने के लिए ग्राहकों को दी जाने वाली ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग

सेवाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। कई बैंकों में ग्राहकों के सवालों के जवाब देने के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है। डिजिटल ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ-साथ टू फैक्टर वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स को मजबूत किया जा रहा है। 1 अप्रैल से ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग में कई नए फीचर जुड़ जाएंगे।

बैंकिंग सिस्टम होगा मजबूत और पारदर्शी

बैंकिंग सिस्टम को और अधिक मजबूत, सुरक्षित, ग्राहकों के लिए आसान और पारदर्शी बनाया जा रहा है। इन नए नियमों का असर एसबीआई पीएनबी, केनरा, एचडीएफसी जैसे कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के खाताधारकों पर पड़ेगा। इसके अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से महीने में तीन बार निकासी की जा सकती है। यदि इससे अधिक किया जाता है तो 20 से 25 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है।

पहले से ज्यादा रखना होगा न्यूनतम बैलेंस
1 अप्रैल से बचत खाते में पहले से ज्यादा न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। खाते में कितना न्यूनतम बैलेंस

होना चाहिए। भौगोलिक स्थिति जैसे शहरी अर्ध-शहरी या ग्रामीण के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। यदि ग्राहक ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। बैंकों ने बचत खातों और जमा की ब्याज दरों में संशोधन किया है। बचत खातों पर ब्याज दरें अब खाते की शेष राशि के आधार पर अलग-अलग प्रतिशत में ली जाएंगी।

50 हजार से ज्यादा की पेमेंट के लिए जरूरी होगा चेक
एसबीआई केनरा बैंक, पीएनबी बैंक जैसे अन्य बैंकों में न्यूनतम बैलेंस पॉलिसी को अपडेट किया जा रहा

है। ट्रांजेक्शन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत की जा रही है, जिसमें 50000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट के लिए चेक अनिवार्य होगा। इसमें ग्राहकों को डिपॉजिट करने के लिए चेक डिटेल्स को वेरिफाई करना होगा, जिससे धोखाधड़ी और गलतियों का जोखिम कम हो सकता है।

Back to top button