main

PNB home loan EMI:PNB होम लोन ईएमआई को लेकर किया बड़ा फैसला, ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत

यदि आपने होम लोन लिया है और वह भी पीएनबी से तो आपके लिए बड़ी खबर है। आरबीआई के निर्देशों के बाद पीएनबी ने अपने होम लोन पर ब्याजदर कम कर दी हैं। रेपो रेटों में इस गिरावट के कारण पीएनबी के लाखों होम लोन ग्राहकों को इसका बड़ा लाभ मिलने वाला है। इसके अलावा पीएनबी का होम लोन लेने वाले लोग जो ईएमआई भरते हैं, उनमें भी कमी कर दी गई है। पीएनबी का यह फैसला ग्राहकों को लुभावने वाला साबित हो रहा है।


बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को मकान बनाने मु​श्किल हो रहे हैं। ऐसे में वह लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। होम लोन की ईएमआई सस्ती और लंबे समय की होती हैं, जिस कारण होम लोन लेने वाला व्य​क्ति धीरे-धीरे पैसा चुकाता है। PNB ने अपने यहां से होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। अब होम लोन लोगों को चुकाना आसान हो गया है।


बेंचमार्क लिंक्ड रेट किया कम
अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए पीएनबी ने अपने बाहरी बेंचमार्च लिंक्ड रेट में कटौती कर दी है। इसका सीधा लोगों की ईएमआई और ब्याज पर पड़ेगा। इससे जिन लोगों ने पीएनबी से होम लोन लिया हुआ है, उनकी ईएमआई में कटौती हो जाएगी और कुछ ब्याज में भी राहत मिलेगी। पीएनबी ने यह नियम लागू कर दिए हैं। ग्राहकों को इसका लाभ एक मार्च से मिलना शुरू हो गया है।


पुराने ग्राहकों को भी लाभ
जिन लोगों ने पहले पीएनबी से होम लोन लिया हुआ है, उनको भी इसका लाभ मिलेगा। एक मार्च से पीएनबी ने लोन के लिए फंड की सीमांत लागत को बढ़ा दिया है। यह प्रणाली लागू होने से ग्राहकों को लाभ होगा। जो पीएनबी के पुराने ग्राहक हैं और जिनके फ्लोटिंग रेट अभी भी एमसीएलआर व्यवस्था से जुड़े हैं, वह अब नई व्यवस्था में अपना खाता ट्रांसफर करवाने का विकल्प चुन सकते हैं।


0.25 प्रतिशत तक घटी रेपो रेट
आरबीआई ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पांच साल के बाद अपनी रेट में कमी कर दी है। यह रेपो रेट 0.25 प्रतिशत तक कम हुई हैं। इस समय रेपो रेट 6.25 प्रतिश है। होम लोन की दर को पीएनबी ने कटौती करने के बाद 8.15 प्रतिशत तक कर दिया है। इसके अलावा जो लोग 31 मार्च तक होम लोन लेना चाहते हैं उनको एडवांस प्रोसेसिंग और कागजात चार्ज में पूरी तरह से छूट दी जा रही है।

Back to top button