December 25, 2024

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत, 9 सीटों पर जमाया कब्जा

bjp

मुंबई ,13 जुलाई (इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में एनडीए को जीत मिली है। कुल 11 सीटों में से 9 सीटें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार की पार्टी के खाते में आई हैं। इनके नौ प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। इंडी गठबंधन को दो उम्मीदवार को जीत मिली है। एक प्रत्याशी क्रॉस वोटिंग के कारण हार गया।

11 सीटों पर आज (शुक्रवार) मतदान हुआ था। इसके बाद गिनती की गई। विधान भवन कॉम्प्लेक्स में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक 270 विधायकों ने वोट डाला। विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक प्रत्याशी को 23 विधायकों का समर्थन चाहिए था। इनमें बीजेपी के 103, शिवसेना (शिंदे) के 38, एनसीपी (अजित पवार) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 10 विधायक हैं।

अमित गोरेखे (बीजेपी)- 26 वोट से जीते।
पंकजा मुंडे (बीजेपी)- 26 वोट से जीती।
परिणय फुके (बीजेपी)- 26 वोट से जीते।
योगेश टिलेकर (बीजेपी)- 26 वोट से जीते।
राजेश विटेकर (एनसीपी-अजीत पवार)- 23 वोट से जीते।
शिवाजीराव गरजे (एनसीपी-अजीत पवार)- 24 वोट से जीते।
भावना गवली (शिवसेना-शिंदे)- 24 वोट से जीती।
कृपाल तुमाने (शिवसेना-शिंदे)- 24 वोट से जीते
प्रज्ञा सातव (कांग्रेस)- 25 वोट से जीती।
मिलिंद नार्वेकर (शिवसेना-यूबीटी)- 23 वोट से जीते
जयंत पाटिल (एनसीपी-शरद पवार)- हारे

चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में थे
27 जुलाई को विधान परिषद के 11 सदस्य रिटायर हो जाएंगे। इनकी जगह भरने के लिए 11 सीटों पर 12 कैंडिडेट चुनावी मैदान में थे। राज्य की 274 विधायक हैं और जेल में बंद गणपत गायकवाड़ ने भी वोट डाला।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds