Police custody : काम में लापरवाही बरतने पर गरम हो गए नवादा के एसपी, पांच पुलिसकर्मियों को लॉकअप में किया बंद, मामले की न्यायिक जांच की मांग
नवादा,11 सितम्बर (इ खबर टुडे)। बिहार के नवादा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने थाने के हाजत में घंटों बंद कर दिया। पूरा मामला नवादा नगर थाना का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्टेशन डायरी अपडेट नहीं रहने से नाराज एसपी गौरव मंगला आपे से बाहर हो गए और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को ही हाजत में डाल दिया। इस दौरान एसआई से लेकर एएसआई करीब दो घंटे तक थाने की हाजत में बंद रहे। इस मामले को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है और जांच की मांग की है।
बिहार पुलिस संघ ने नवादा एसपी के निर्देश पर पांच पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर दो घंटे तक हवालात में रखे जाने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की। कथित घटना बृहस्पतिवार रात नवादा जिले के एक थाने में उस समय हुई, जब पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला तीन सहायक उप निरीक्षकों और दो उप निरीक्षकों के प्रदर्शन से असंतुष्ट नजर आए। संवाददातओं ने जब इस मामले में पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया तो उन्होंने इसे ‘फर्जी खबर’ करार दिया। वहीं, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की।
बिहार पुलिस संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस अधीक्षक से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमें घटना के तुरंत बाद नवादा शाखा से जानकारी मिली और पुलिसकर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी इस पर चर्चा की जा रही है। इस तरह की घटनाएं औपनिवेशिक काल की याद दिलाती हैं।
मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली घटना है, जो बिहार पुलिस की छवि को खराब कर सकती है। हम मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित पुलिसकर्मियों पर दबाव डाल रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने का प्रयास भी किया जा सकता है। मामले में जल्द प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।