mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

BJP leader accident : भाजपा नेता बलवन्त भाटी दुर्घटना में बाल बाल बचे, 15 फीट तक घिसटते गए गाडी के साथ (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। भाजपा नेता बलवन्त भाटी बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में टक्कर मारने वाली कार के साथ करीब 15 फीट तक घिसटते हुए चले गए। श्री भाटी का भाग्य अच्छा था कि भीषण दुर्घटना होने के बावजूद उन्हे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

श्री भाटी बीती रात करीब साढे नौ बजे गुलमोहर कालोनी स्थित अपने निवास से अपने दोपहिया वाहन एक्टिवा स्कूटर पर सवार हो कर कहीं जा रहे थे कि अचानक पास की गली में से निकली एक तेज गति की कार ने उन्हे टक्कर मारी। इस टक्कर में श्री भाटी कार के पिछले हिस्से में फंस गए और कार के साथ घिसटते चले गए। श्री भाटी को टक्कर मारने वाली कार आगे खडी एक अन्य कार से टकराई और रुक गई। श्री भाटी इन दोनो कारों के बीच फंस गए। वे किसी तरह कार से बाहर निकलकर आए। तब तक कालोनी के कई लोग वहां एकत्रित हो गए थे। श्री भाटी को कुछ मामूली चोटें आई।

Back to top button