February 2, 2025

Recovery Camps : नगर निगम द्वारा वार्ड वार बकाया वसूली शिविरो का आयोजन; काटजू नगर में बुधवार 22 जनवरी को लगेगा बकाया वसूली शिविर

nagar nigam

रतलाम 21 जनवरी (इ खबर टुडे)। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 30 दिसम्बर से आयोजित किये जा रहे है जो 5 मार्च 2025 तक चलेंगे। आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा कराई जा सकेगी ।

वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के तहत वार्ड क्रमांक 14 व 46 के लिये बुधवार 22 जनवरी बुधवार को काटजू नगर मेहरा नर्सिंग होम, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 16 व 19 के लिये 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 18 व 19 के लिये 25 जनवरी को टाटा नगर, वार्ड क्रमांक 16 के लिये 27 जनवरी को कलीमी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 19 व 20 के लिये 28 से 29 जनवरी तक दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 21 व 22 के लिये 30 जनवरी को कल्याण नगर, वार्ड क्रमांक 38 व 39 के लिये 31 जनवरी व 1 फरवरी को बोहरा बाखल, वार्ड क्रमांक 22 व 23 के लिये 3 फरवरी को रामगढ़, वार्ड क्रमांक 43 व 44 के लिये 4 से 5 फरवरी तक लक्कड़पीठा प्याउ के पास, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 6 से 7 फरवरी तक आर्य समाज मंदिर धानमण्डी, वार्ड क्रमांक 39 के लिये 10 फरवरी को जूनी कोर्ट किरण टॉकिज, वार्ड क्रमांक 24 व 25 के लिये 11 फरवरी को चौगानिया भेरू मंदिर, वार्ड क्रमांक 26, 39 व 40 के लिये 13 फरवरी को पैलेस रोड, वार्ड क्रमांक 24, 25, 42 व 43 के लिये 14 फरवरी को शिक्षा विभाग सायर चबुतरा, वार्ड क्रमांक 23, 24 व 25 के लिये 15 फरवरी को करमदी रोड अमलतास गेट के पास, वार्ड क्रमांक 42, 43 व 45 के लिये 17 से 18 फरवरी तक चौमुखीपुल, वार्ड क्रमांक 40 व 41 के लिये 19 से 20 फरवरी तक बजाज खाना गणेश देवरी, वार्ड क्रमांक 33 व 34 के लिये 21 से 22 फरवरी तक शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 32, 33 व 35 के लिये 24 से 25 फरवरी तक दो बत्ती चौराहा, वार्ड क्रमांक 32 व 35 के लिये 27 से 28 फरवरी तक स्टेशन रोड दिलबहार चौराहा, वार्ड क्रमांक 29, 30, 35, 36 व 38 के लिये 1 मार्च को लॉ कॉलेज आनन्द कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 27, 28 व 29 के लिये 3 मार्च को प्रताप नगर उद्यान के पास, वार्ड क्रमांक 29 व 30 के लिये 4 मार्च को महावीर नगर तथा वार्ड क्रमांक 30 व 31 के लिये 5 मार्च 2025 को मिड टाउन कॉलोनी में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है।

निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि निगम द्वारा उक्त शिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये है इन आयोजित शिविरों में बकायादार अपनी बकाया राशि जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें।

You may have missed