January 10, 2025

पंचतत्व में विलीन हुई श्रीमती सरला पाठक,उठावना मंगलवार को

mrs pathak

रतलाम,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पूर्व सिविल सर्जन वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डा. केसी पाठक की धर्मपत्नी श्रीमती सरला पाठक का अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ। मुक्तिधाम पर बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्व. श्रीमती पाठक का उठावना मंगलवार 9 अप्रैल की शाम 5 बजे लायन्स हाल पर रखा गया है।

श्रीमती पाठक की अंतिम यात्रा शास्त्री नगर स्थित डा. पाठक के आवास से प्रारंभ हुई। उन्हे अंतिम बिदा देने के लिए बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। त्रिवेणी मुक्तिधाम पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीमती पाठक के कनिष्ठ पुत्र डा.हितेष पाठक ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। मुक्तिधाम पर हुई श्रद्धाजंलि सभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशुतोष शर्मा,श्री गौड ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष प.मोहनलाल दुबे,वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता एवं समाज सेवी खुर्शीद अनवर,सतीश पुरोहित,नागर ब्राम्हण समाज के एडवोकेट प्रदीप रावल,वरिष्ठ चिकित्सक डा. जयन्त सुभेदार,एडवोकेट प्रवीण भïट्ट,पत्रकार तुषार कोठारी इत्यादि ने सम्बोधित किया।

मुक्तिधाम पर डा. अभि मेहरा,डा.लेखराज पाटीदार,डा. भरत निनामा,डा. दिनेश भूरिया,कांग्र्रेस नेता राजीव रावत,पत्रकार जीतेन्द्र सिंह सोलंकी,रा.स्व.संघ के वीरेन्द्र वाफगांवकर,राजेश पटेल,भारतीय मजदूर संघ के दिलीप मेहता,सहित अनेक चिकित्सक,जनप्रतिनिधि,और गणमान्य जन उपस्थित थे। श्रीमती सरला पाठक का उठावना 9 अप्रैल मंगलवार शाम पांच बजे राजस्व कालोनी स्थित लायन्स हाल पर रखा गया है।

You may have missed