MP में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के प्रबल आसार, सिंधिया भी दौड़ में
भोपाल,13दिसम्बर(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के प्रदेश के 26वें मुख्यमंत्री बनने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस विधायक दल ने बुधवार को केंद्रीय कार्यसमिति के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए अपने नेता के चयन के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत कर दिया है।
वहीं, सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षकों की विधायकों से वन-टू-वन रायशुमारी में ज्यादातर ने कमलनाथ के नाम का समर्थन किया, जबकि कई विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी लिया।
कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम को लेकर दिनभर नाथ व सिंधिया समर्थकों के मुलाकातों का सिलसिला चला। सिंधिया जिस होटल में ठहरे थे, वहां उनसे मिलने लगभग चार दर्जन विधायक पहुंचे। सिंधिया समर्थक कई विधायक तो अपने नेता के लिए मुखर भी नजर आए।
कमलनाथ के सरकारी बंगले पर भी सुबह से काफी गहमा-गहमी रही। कमलनाथ के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी सक्रिय दिखे। इधर, रात को पर्यवेक्षकों के साथ दिग्गज नेताओं और विधायकों की बैठकों में यह तय किया गया कि विधायक दल के नेता का एलान गुरुवार की शाम चार बजे किया जाएगा।