Mahakaal lok : मोदी ने चांदी का बिल्व पत्र अर्पण किया भगवान महाकाल को
उज्जैन,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। महाकाल लोक का लोकार्पण करने आए पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री महाकालेश्वर शिवलिंग के समक्ष बैठकर करीब 20 मिनिट तक पंचोपचार पूजन किया।उन्होंने इस दौरान भगवान को चांदी का बिल्व पत्र अर्पण किया था। इसके बाद गर्भगृह में एक और बैठकर रुद्राक्ष की माला से गुरू मंत्र का जाप किया। नंदीहॉल में नंदी के पास बैठकर ध्यान लगाया था। शासकीय पूजारी पं. घनश्याम शर्मा ने पूजन उपरांत बिल्व पत्र उन्हें सौंपा और साथ ही उन्हे रक्षा सूत्र भी बांधा गया था।
मंगलवार को उज्जैन भगवान श्री महाकाल के दर पर पूजन के लिए पहुंचे श्री मोदी ने अपने पूजन के दौरान भगवान को चांदी का बिल्व पत्र अर्पण किया था।यह बिल्व पत्र शासन पक्ष से उनकी पूजन के लिए सामग्री में आया था। पूजन में श्री मोदी ने प्राकृतिक बिल्व पत्र भी अर्पण किए थे। महाकाल मंदिर परिसर को मंदिर प्रबंध समिति ने 450 क्विंटल फूलों से सजावट की गई थी।आकर्षक मनोहारी स्वरूप में यह पुष्प सज्जा की गई थी। पूजन के दौरान गर्भगृह में केवल तीन पुजारी को अनुमति थी। पीएम मोदी से महाकाल का पूजन शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा ने कराया।
प्रधानमंत्री मोदी गर्भगृह में ही माला लेकर गुरू मंत्र का जाप करने बैठे और शिव की आराधना की। उन्होंने करीब पांच मिनट तक जाप किया। इसके बाद माला को पांच बार नेत्रों से लगाकर उसे कलाई में लपेट लिया। गर्भगृह से बाहर आकर पीएम ने कुछ देर नंदी के पास बैठकर ध्यान के पश्चात बाबा महाकाल को प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया था। पं.आशीष पूजारी बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान पारंपरिक पंचोपचार पूजा की। परंपरा,विधान अनुसार शाम 5 बजे बाद महाकाल मंदिर में जलाभिषेक और द्रव्य पूजन निषेध होने – के कारण पंचोपचार पूजन अर्थात 16 प्रकार के मंगल/सौभाग्य द्रव्यों से राजाधिराज का पूजन किया गया। इन 16 द्रव्यों में चंदन, अबीर, गुलाल, अक्षत, कुंकुम,बिल्वपत्र, धतूरा,आदि से पूजा करवाई गई। मोदी पूरे समय आदियोगी महाकाल के समक्ष साधना मुद्रा में बैठे रहे। पुजारी दल ने प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र भेंट कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद दिया।