November 18, 2024

रामनिवास रावत के शपथ ग्रहण के दौरान गफलत, दूसरी बार कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई

भोपाल,08 जुलाई(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में रामनिवास रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बात यह है कि रामनिवास रावत को 2 बार मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी।  

दरअसल, पहले उनके मुंह से शपथ लेते समय राज्य मंत्री निकल गया था। इसके चलते दूसरी बार शपथ में ‘मध्यप्रदेश राज्य के मंत्री’ बुलवाकर शपथ दिलवाई गई। अब मोहन कैबिनेट में कुल 31 मंत्री हो गए हैं, 3 मंत्री पद अभी भी खाली हैं।

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से 6 बार विधायक रहे रामनिवास रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ दल BJP में शामिल हो गए थे। हालांकि, रावत BJP में शामिल हो गए, लेकिन उन्होंने अभी तक राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दौरान कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ दल BJP में शामिल हो गए थे। हालांकि, रावत BJP में शामिल हो गए, लेकिन उन्होंने अभी तक राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।

You may have missed