November 23, 2024

sanitizer factory/ पुणे की सैनिटाइजर फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 17 लोगों की हुई मौत

पुणे,07 जून (इ खबरटुडे)। पुणे की केमिकल फैक्‍ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। जिस फैक्‍ट्री में आग लगी है वो सैनिटाइजर बनाने की बताई जा रही है। इस कारखाने में ज्यादातर महिलायें काम करती थीं। इस अग्निकांड में कुल 17 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि आग लगने के बाद 15 महिलायें और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाएं हैं।

जानकारी के मुताबिक अब तक 11 लोगों की लाश बाहर निकाली गई है। वहीं 6 लोग अब भी लापता हैं। दमकल विभाग के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

20 लोगों को बचाया गया-दमकल विभाग
दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

You may have missed