January 23, 2025

रतलाम / 71 वें महारूद्र यज्ञ आरती में प्रथम दिन सम्मिलित हुए कई समाजजन निराश्रितों का भोजन कराया

DSC_1697 (1)

रतलाम,11 दिसंबर(इ खबर टुडे)। दिवसीय महारूद्र यज्ञ में आज यज्ञाचार्य पं. दुर्गाशंकर जी ओझा एवं 21 भूदेवों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे द्वारा आहूतियाँ दी गई ।

महारूद्र यज्ञ समिति एवं सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल झालानी ने बताया कि शनिवार को यज्ञ नारायण की आरती कर परिक्रमा की गई। यज्ञ नारायण की आरती में आमंत्रित विभिन्न समाज से जिनमें नागर ब्राह्मण समाज से दिलीप मेहता, राजपुत नवयुवक मंडल हाथीखाना से राजेन्द्र सिंह गोयल, चारभुजानाथ मंदिर राजपूत समाज से भारत सिंह सिसौदिया, कायस्थ समाज से रत्नदीप निगम, गुर्जर समाज से देवेन्द्र गुर्जर एडवोकेट, राठौड़ तेली समाज से रतनलाल खन्नीवाल, क्षत्रिय पिपा समाज से रवि पंवार, नेपाली संस्कृति परिषद से नरेन्द्र श्रेष्ठ ने समाज बंधुओं के साथ उपस्थित होकर यज्ञ नारायण की आरती की गई।

आरती पश्चात आमंत्रित सभी सनातन समाज बंधुओं का आयोजन समिति की और से भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा त्रिवेणी तट पर संचालित अन्न क्षेत्र में निराश्रितों को सत्यनारायण पालीवाल परिवार की ओर भोजन प्रसादी का लाभ लिया । निराश्रितों को केसरिया भात, हलवा, सब्जी पुड़ी का भोजन कराया गया । इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, मनोहर पोरवाल, मनोज शर्मा, राजेश दवे, सत्यनारायण राठौर एवं धर्मालुजन उपस्थित थे ।

You may have missed