एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत महापुरुषों की प्रतिमा के रख-रखाव एवं साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया गया
रतलाम,01फ़रवरी(इ खबरटुडे)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी कैडेट्स द्वारा 21 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग आफिसर कर्नल एच.पी अहलावत तथा संस्था प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी के निर्देशानुसार विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत महापुरुषों की प्रतिमा के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
जिसमें शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण उपाध्याय ने एनसीसी कैडेट्स को हमारे देश को आजाद करने में तथा स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में महापुरुषों के योगदान के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों की प्रतिमाओं का हमें सुव्यवस्थित तरीके से रखरखाव एवं नियमित साफ-सफाई करना चाहिए।
एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से लोगों को इसके लिए जागरूक किया उन्होंने कहा की और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करेंगे। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती भुनेश्वरी सोलंकी एवं एनसीसी अधिकारी माया मेहता के साथ एनसीसी कैडेट्स ने सरदार वल्लभ भाई पटेल एवम डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ सफाई कि।
कार्यक्रम में सीनियर कैडेट समता पाटीदार , ऋषिका शर्मा रुचि शर्मा एवं प्रथम वर्ष की एनसीसी कैडेट्स प्रांजल पांचाल गायत्री पाटीदार कृष्णा कुमार शिवानी पाटीदार मीनाक्षी पाटीदार खुशी पाटीदार ने विशेष सहयोग किया कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय परिवार ने बधाई दी।