रतलाम :लगातार दूसरे दिन भी पांच दुकानदारों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्ल्घंन के मामले दर्ज
रतलाम,19 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बावजूद कई लोग नियमो की अनदेखी करते देखे जा रहे है। बीते दिन भी लॉक डाउन के दौरान कई दूकानदार नियमो के विरुद्ध दुकाने खोलकर सामग्री का विक्रय करते पाएं गये थे । जिसके बाद पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही शुरू की ।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन उल्ल्घंन के सभी मामले माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आये है। जहा बी.एम बोथरा पुजा सामग्री की दुकान के संचालक दीपक पिता समरथमल जैन ,तलेरा एंड संस पुजा सामग्री की दुकान के संचालक सोमिल पिता रमेशचंद्र जैन ,पूजा सामग्री दुकान के संचालक विजय पिता शांतिलाल सांखला ,खवासा वाला किराना दुकान संचालक जोहर पिता गुलाम अब्बास बोहरा और हेमंत किराना दुकान के संचालक सुरेश पिता किशनलाल कोटवानी जाति सिंधी समेत सभी दुकानदार लॉक डाउन के दौरान अपनी अपनी दुकाने खोलकर सामान बेच रहे थे।
शिकायत मिलने पर माणक थाने के कई पुलिस कर्मी मौके पहुंचे और सभी दूकान संचालको के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पूर्व में भी माणक थाने ऐसे तीन मामले समाने आ चुके है। बावजूद लगातार कई दूकानदार नियमों की अनदेखी करते देखे जा रहे है।