mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उज्जैन – भोपाल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शुरू

रतलाम,10 जुलाई(इ खबर टुडे)। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से भोपाल के लिए गाड़ी संख्‍या 09313/09314 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09313 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल 11 जुलाई, 2024 , 2024 से 31 अगस्‍त, 2024 तक उज्‍जैन से प्रतिदिन 21.00 बजे चलकर तराना रोड(21.30/21.32), मक्‍सी(21.45/21.47), कालीसिंध(22.15/22.20), अकोदिया (22.35/22.36), शुजालपुर(22.48/22.50), कालापीपल(23.05/23.06),सीहोर(23.36/23.38) एवं संतहिरदाराम नगर(00.40/00.42) होते हुए 01.10 बजे भोपाल पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09314 भोपाल उज्‍जैन पैसेंजर 12 जुलाई, 2024 से 01 सितम्‍बर, 2024 तक भोपाल से प्रतिदिन 02.10 बजे चलकर संतहिरदाराम नगर(02.35/02.37), सीहोर(03.42/03.44), कालापीपल(04.38/04.40), शुजालपुर(04.55/04.57), अकोदिया(05.10/05.11), कालीसिंध(05.42/05.44), मक्‍सी(06.28/06.30) एवं तराना रोड(06.48/06.50) होते हुए 07.20 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी।

Related Articles

Back to top button