January 24, 2025

बच्चियों से छेडखानी करने वाले आरोपी की दुकान पर चला जेसीबी का पंजा,मकान दुकान ध्वस्त(देखिए लाइव विडीयो)

encroachment

रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। स्थानीय अर्जुन नगर में नन्ही बच्चियों के साथ छेडखानी करने वाले किराना व्यवसाई के मकान और दुकान को आज प्रशासन की जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही के दौरान बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

बच्चियां दुकान पर जाने से कर रही थी इनकार

क्षेत्रवासियों और पुलिस के अनुसार आरोपी किराना दुकानदार 60 वर्षीय नाथूलाल राठौड़ पिछले कुछ दिनों से अपनी दुकान पर आने वाली बालिकाओं से छेड़छाड़ कर रहा था। सात वर्षीय बालिका उसकी दुकान पर काफी समय से सामान लेने जा रही थी लेकिन तीन-चार दिन से मां के कहने पर वह दुकान पर जाने से मना कर रही थी। जब भी उसे दुकान पर सामान लेने जाने का कहते तो वह दुकान पर जाने से साफ मना कर देती। गुरुवार को उसकी मां ने पूछा था कि वह दुकान पर क्यों नहीं जा रही है तो वह रोने लगी थी और उसने बताया कि चार दिन पहले जब वह दुकान पर सामान लेने गई थी तो राठौड़ अंकल ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी।

आरोपी गिरफ्तार

मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों बालिकाओं को लेकर उनके स्वजन व अन्य लोग स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की सालाखेड़ी पुलिस चौकी पहुंचे तथा शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी दुकानदार नाथूलाल राठौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश था। वहीं प्रशासन के दल ने शुक्रवार को उसके अवैध निर्माण को ढहा दिया। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान, एसडीएम के एस पांडे, नगर निगम कार्यपालन यंत्री जयसवाल समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed