October 7, 2024

इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर शुरू की छापेमारी, हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

यरुशलम,14अक्टूबर(इ खबर टुडे)। इजरायल और हमास युद्ध (Israel Hamas War) का ये आठवां दिन है। इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पट्टी और खासकर हमास के आतंकी ठिकानों पर अपने हमले की तीव्रता को बढ़ा दिया है। वहीं, गाजा के अधिकारियों के अनुसार बीते कुछ दिनों में इजारयल के हमले में फिलिस्तीन के 1500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. और बड़ी संख्या में घायल हुए हैं।

जितने लोगों को मार सकें मारें, बंधक बनाएं, हमास ने “बेहद गुप्त” दस्तावेज में बताया : रिपोर्ट

एनबीसी न्यूज के मुताबिक, दस्तावेजों से पता चला है कि हमास ने “जितना संभव हो उतने लोगों को मारें”, बंधकों को पकड़ने और उन्हें गाजा पट्टी में ले जाने के लिए इजरायल के कफर साद में प्राथमिक विद्यालयों और एक युवा केंद्र को निशाना बनाने की विस्तृत योजना बनाई थी। अधिकारियों ने अभी तक कफर साद में मरने वालों की संख्या निर्धारित नहीं की है।

हमास के सभी आतंकियों का अली कादी जैसा हश्र होगा : इजरायल रक्षा बल

इजरायल रक्षा बल (IDF) ने कहा, “अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजरायल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया। हमने उसे मार डाला. हमास के सभी आतंकवादियों का भी यही हश्र होगा। “

कोई भी नागरिकों की पीड़ा नहीं देखना चाहता है, चाहे वह इजरायल में हो या गाजा में : ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि इजरायल जिस तरह से अपने लोगों की रक्षा करने के वैध अधिकार का पालन करता है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि ऐसा दोबारा न हो। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी नागरिकों का ध्यान रखें और हम काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हम गाजा में सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करने पर काम कर रहे हैं। गलियारे स्थापित करने पर काम कर रहे हैं ताकि मानवीय सहायता उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। . हममें से कोई भी किसी भी तरफ नागरिकों की पीड़ा को नहीं देखना चाहता, चाहे वह इजराइल में हो, गाजा में हो या कहीं और। .

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds