देश-विदेश

Champion Trophy 2025: चैम्पियन ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, अब यह खिलाडी हो सकता है बाहर

Champion Trophy 2025 Big update : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने दो मैच लगातार जित कर सभी टीमों को चेतावनी दे दी है। इसी बिच भारतीय का चैंपियन ट्रॉफी में अगला मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को दुबई में खेला जाना है।

इंडिया टीम ने की सेमीफाइनल में जगह पक्की
बता दे की चैम्पियन ट्रॉफी की शरुवात से ही भारतीय टीम इस ट्रॉफी की दावेदार मानी जा रही थी। भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है ऐसे में यह मैच सिर्फ एक औपचारिकता ही है। इस मैच की हार जित का भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह पर कोई असर नहीं पडेगा। वहीँ टीम अपने मनोबल के लिए यह मैच भी जीतकर सेमीफइनल में जाना चाहेगी।

ऋषभ पंथ के बाद अब रोहित शर्मा चोटिल
बता दे की भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज ऋषभ पंथ पहले ही चोट से ग्रषित है। लेकिन अब न्यूजीलेंड के मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे भारतीय टीम के कप्तान हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट इस मुद्दे पर विचार भी कर रहा है।

भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को है ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा पर कम से कम दबाव बनाना चाहेगी। अगर रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ रेस्ट दिया जाता है तो शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट में पहली बार कप्तानी करने का मौका मिल सकता है।

रोहित के जानें के बाद शुभमन गिल ने संभाली थी कप्तानी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान जब रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद मैदान छोड़कर गए थे तो कुछ देर के लिए गिल ने ही टीम की कमान संभाली थी। हालांकि शुभमन गिल को डिप्टी यानी टीम का उप-कप्तान चुना गया है।

लेकिन जिस तरह उन्होंने कुछ देर खेल चलाया था उसे देख ऐसा लग रहा है की भारतीय टीम को 2 मार्च को नूजीलैंड के सामने नया कप्तान देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button