देश-विदेश

PAK vs BAN Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान-का सूफड़ा साफ़ करेगा बांग्लादेश, ये खिलाडी साबित होंगें गेम चेंजर

Champions Trophy PAK vs BAN Match Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान-का सूफड़ा साफ़ करेगा बांग्लादेश, ये खिलाडी साबित होंगें गेम चेंजर, आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मैच में पाकिस्‍तान और बांग्लादेश के बिच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीँ पाकिस्तान कि टीम से बांग्लादेश कि टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

बता दे कि इस चैम्पियन ट्रॉफी में दोनों टीमों ने एक भी मैच अभी तक नहीं जीता है और दोनों ही टीम सेमीफइनल कि रेस से बाहर हो चुकी है।

आज दोनों ही टीमें अपना अस्तित्व बचाने के लिए मैदान में उतरेंगी। वहीँ दोनों टीमों को भारत के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत के सामने जहाँ बांग्लादेश मजबूत दिखी वहीँ पाकिस्तान कि टीम में तालमेल कि कमी दिखी।

वहीँ एक्सपर्ट कि राय मानें तो अफगानिस्तान कि तरह आज पाकिस्तान के साथ उलटफेर कर सकती हैऔर इस चैम्पियन ट्रॉफी में पहली जित अर्जित कर सकती है।

दोनों टीम को पहली जित का इन्तजार
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ही टीम टूर्नामेंट में 2-2 मैच हार चुकी हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब दोनों ही टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में पहली जित का इन्तजार रहेगा।

मेजबान पाकिस्‍तान हर हाल में चाहेगा कि वह एक बार तो जीत का स्‍वाद चखे। क्योंकि इस बार चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है। लेकिन मेजबानों को अभी भी पहली जित का इन्तजार है।

आज बांग्लादेश के ये प्लेयर होंगें गेम चेंजर

  1. मुस्ताफिजुर
    2. तंज़ीद हसन
    3. शान्तों
    4. तौहीद हृदय

Related Articles

Back to top button