आलेख-राशिफलदेश-विदेशरतलामशहर-राज्य

आईपीएल : आशुतोष शर्मा ने छक्का लगा पलटा परिणाम

IPL: Ashutosh Sharma turned the result with a six.

रतलाम। आईपीएल के मैच में दिल्ली कै​प्टिल के आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर परिणाम पलट दिया और दिल्ली कै​प्टिल को जीत हासिल करवाई। आशुतोष शर्मा को लोग महेंद्र सिंह धोनी की कॉपी मान रहे हैं। जिस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी अंतिम क्षणों में अपने छक्कों से मैच को पलटने की हिम्मत रखते हैं, उसी प्रकार आशुतोष शर्मा भी उन्हीं की तरह कुछ भी करने में सक्षम हैं।
आईपीएल में इस समय सभी की जुबां पर मध्यप्रदेश निवासी आशुतोष शर्मा का नाम चल रहा है। रतलाम के इस अनोखी प्रतिभा के धनी युवक को लोग महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही देख रहे हैं। रात को दिल्ली कै​प्टिल्स और लखनऊ सुपर जाइंटस के बीच खेले गए मैच में आशुतोष शर्मा ने अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके काफी चर्चें हैं। उनको लोग दूसरा धोनी कह रहे हैं। शर्मा ने अपनी धमाकेदार पारी खेलते हुए दिल्ली की टीम को शानदार जीत दिलाई और अपना नाम चमकाया। इस मैच में आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद खेली और 66 रन बनाए। मैच को जीत दिलाने में कामयाब रहे आशुतोष शर्मा नॉट आउट रहे।


बचपन से ही था क्रिकेट का जुनून
आशुतोष शर्मा के बड़े भाई अनिल शर्मा ने बताया कि आशुतोष को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था। दस साल की आयु में ही उसने क्रिकेट में अपना नाम कमाना शुरू कर दिया था। जब परिवार के लोगों ने उसके इस जुनून को देखा तो इंदौरा में क्रिकेट कोचिंग के लिए उनको भेजा गया। परिवार ने उनकी कामयाबी के लिए पूरा जोर लगा दिया। मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बावजूद परिवार के लोग आशुतोष शर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे। बीच-बीच में आशुतोष शर्मा कुछ मैचों में अपनी प्रतिभा दिखाते रहते थे। उनको एमपीसीए से खेलने का मौका भी मिला। इसके बाद उनकी रेलवे में नौकरी लग गई। उन्होंने रेलवे में नौकरी करते हुए कई मैच खेले, आज भी वह रेलवे के लिए ही खेलते हैं।


पूरा रात रतलाम में मना जश्न
आशुतोष शर्मा ने दिल्ली की टीम को जब मैच चिता दिया तो पूरे रतलाम में रात भर जश्न का माहौल रहा। उन्होंने इस टीम में इतना बढि़या प्रदर्शन किया कि लोग उनके दीवान हो गए। रतलाम शहर में रात भर पटाखे बजते रहे। आशुतोष शर्मा रणजीत टीम के साथ भी खेल चुके हैं। पिछले साल आईपीएल में आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स ने मौका दिया था।


शानदार पारी
मैच में लखनऊ सुपरजाइंट ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 206 रन बनाने का लक्षय रखा था। मैच की शुरुआत ही काफी अच्छी नहीं रही। दिल्ली की टीम 65 रन बनाकर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने स्टब्स के साथ मिलकर अपनी टीम को संभाला। इस मैच में आशुतोष शर्मा ने नाबाद 66 रन बनाए, जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम इस मैच में विजेता घो​षित की गई।

Back to top button