December 26, 2024

Ratlam news : कीटनाशक औषधियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के निर्देश, सीईओ जनपद पंचायत बाजना पर 3 हजार का जुर्माना, कर्मकार श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा,

रतलाम,08अप्रैल (इ खबर टुडे)। जिले में उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया द्वारा उनके अधीनस्थ सभी कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी खरीफ मौसम के दृष्टिगत कीटनाशक विधियों के विक्रेता प्रतिष्ठानों का निरीक्षण सुनिश्चित करें। जिले में गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक औषधियां किसानों को उचित मूल्य क्रेडिट तथा कैश मेमो के साथ मिले।

संचालक द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में निरीक्षण प्रतिवेदन आगामी 22 अप्रैल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि अगर किसी प्रतिष्ठान पर निरीक्षण के समय गंभीर अनियमितता पाई जाती है या एक्सपायरी डेट की विधि पाई जाती है अथवा ऐसी कंपनी की औषधि पाई जाती है जो अस्तित्व में ही नहीं है तो तत्काल कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं कीटनाशक नियम 1971 में प्रावधान धाराओं के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

सीईओ जनपद पंचायत सीईओ बाजना पर 3 हजार का जुर्माना
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 अन्तर्गत विवाह सहायता योजना के प्रकरणों में समय सीमा में कार्यवाही नहीं करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना विष्णु कुमार गुप्ता पर 3 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अन्तर्गत पंजीकृत समस्त श्रमिक जिनके बच्चे उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत हैं, ऐसे श्रमिकों के पुत्र/पुत्री को मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना अन्तर्गत निःशुल्क शिक्षा का लाभ दिया जाएगा। निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्टेट स्कालरशिप पोर्टल http:/scholarshipportal. mp.nic.in पर शीघ्र आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

गेहूं उपार्जन हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 हेतु गेहूं उपार्जन का कार्य 10 मई तक किया जाना है। इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07412.221290 है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक कार्यरत रहेगा जिस पर किसान उपार्जन से संबंधितत अपनी समस्या, शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एम.एल. आर्य ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी लक्ष्मीकांत जोशी मो.नं. 9424778129 रहेंगे तथा सहायक परवेज खान मो.नं. 7806093066 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष प्रभारी उपार्जन कार्य में आने वाली कठिनाई, समस्या, शिकायतों की पंजी का संधारण करेंगे तथा नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों, समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को अवगत करवाएंगे।

दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण
दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर 12 अप्रैल को जनपद पंचायत जावरा में दोपहर 12.00 से सायं 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि शिविर में जनपद पंचायत जावरा, पिपलौदा, आलोट, नगर पालिका जावरा, नगर परिषद् आलोट, पिपलौदा, बडावदा, ताल के कुल 114 दिव्यांगजनों को जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में निःशुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे।

शिविर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (जावरा) नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। शिविर में कुल 114 उपकरणो का वितरण किया जाएगा जिनमें 12 मोट्राइज्ड ट्राईसाईकिल, 60 ट्राईसाईकिल, 17 व्हील चेयर, 66 बैसाखी, 15 वाकिंग स्टीक, 15 कृत्रिम हाथ-पैर, 14 श्रवण यंत्र का वितरण किया जाएगा। चयनित निःशक्तजन को उपकरण प्राप्ति के लिए परीक्षण के समय एलिम्को द्वारा दी गई रसीद लाना अनिवार्य है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds