mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Chunar Yatra : बैण्डबाजों के साथ निकली गढखंगई माता की चुनर यात्रा, बडी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु नर नारी (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)। चैत्र नवरात्रि में निकाली जाने वाली गढखंगई माता की चुनर यात्रा इस बार भी जबर्दस्त उत्साह के बीच ढोल ढमाको के साथ प्रारंभ हुई। चुनर यात्रा के शुभारंभ अवसर पर नगर विधायक चैतन्य काश्यप समेत बडी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

पैलेस रोड चौराहे पर भïव्य समारोह के साथ चुनर यात्रा प्रांभ हुई। श्रद्धालुजन गढ खंगई माता को चढाई जाने वाली चुनर को अपने हाथों में लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जनक नांगल,भाजपा नेता पवन सोमानी,अरुण राव समेत बडी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। शोभायात्रा के रुप में प्रारंभ हुई चुनर यात्रा में सबसे आगे घुडसवार भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। डीजे पर बज रहे सुमधुर भजनों के साथ भक्तजन अपने हाथों में माता को चढाई जाने वाली चुनर लेकर चल रहे थे। चुनर यात्रा पैलेस रोड से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई बाजना बस स्टैण्ड चौराहे तक पंहुची। मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत मंच लगाकर भक्तों का स्वागत किया गया।

Back to top button