January 1, 2025

Indore – Kochuveli/ इंदौर – कोच्‍चुवेली परिवर्तित मार्ग से जाएगी

train

रतलाम,29 दिसंबर (इ खबर टुडे)। दक्षिण मध्‍य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के मोटूमारी रेलवे स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण गाड़ी संख्‍या 22645 इंदौर कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

30 दिसम्‍बर, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22645 इंदौर कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बल्‍लहारशाह-काजीपेट-मलकाजगिरी-काचीगुडा-डोन-गुत्‍ती–रेणिगुंटा-एमजीआर चेन्‍नै सेंट्रल चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते
हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds