main

इंदौर को मिला 1450 बेड का नया सरकारी अस्पताल, 40 बेड के ट्रामा सेंटर को भी साथ-साथ मिली मंजूरी

Madhya Pradesh news:एमवायएच बनने के 70 साल बाद इंदौर को उससे भी बड़ा 1450 बेड का नया सरकारी अस्पताल मिलने जा रहा है। कैबिनेट ने गुरुवार को 713 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए एमवाय अस्पताल को मंजूरी दे दी। आठ एकड़ जमीन में बनने वाला यह अस्पताल सात मंजिला होगा। वर्तमान एमवायएच की क्षमता 1300 बेड है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से यह ओवरलोड हो चुका है।

नया अस्पताल चाचा नेहरू अस्पताल के सामने बने स्टाफ क्वार्टर के पीछे बनेगा। इसे बनने में कम से कम तीन साल लगेंगे। 500 बेड की क्षमता का नर्सिंग हॉस्टल, पार्किंग, 40 बेड का ट्रामा सेंटर बनेगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही भवन विकास निगम द्वारा तैयार कर ली गई है। डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि आगामी 50 साल की आवश्यकता के हिसाब से इसे बनाया जा रहा है। यहां भी वहीं विभाग रहेंगे जो एमवायएच में संचालित है। मौजूदा एमवायएच पहले की तरह चलता रहेगा.

नई बिल्डिंग में ये सुविधाएं होंगी

दो मल्टीलेवल पार्किंग

आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर

विशेष नर्सिंग ब्लॉक

रेन वाटर हार्वेस्टिंग

और सोलर सिस्टम फायर फाइटिंग सिस्टम और एसटीपी।

250 सीट की क्षमता का ऑडिटोरियम ।

यह कदम मील का पत्थर साबित होगा

एमवायएच पूरे मालवा क्षेत्र के मरीजों के लिए इलाज का प्रमुख केंद्र है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इसके उन्नयन की कई बार मांग की गई थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। यह कदम Left का पत्थर साबित होगा।

तुलसीराम सिलावट, जल संसाधन मंत्री

Back to top button