IND vs SA: भारत की वनडे टीम घोषित, शिखर धवन को कप्तानी, मुकेश कुमार नया नाम
नई दिल्ली,02अक्टूबर(इ खबर टुडे)। बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम को अपने घर में 6 से 11 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें अभी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वनडे सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया गया है।
वनडे सीरीज के लिए मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार और वेस्ट बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के सभी रिजर्व खिलाड़ी- दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिशोई को सीरीज खेलने के लिए चुना गया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 6 अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा 9 काे रांची में और तीसरा तथा अंतिम वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।