Drinking water connectionरतलाम/ मिड टाउन कालोनी में बल्क पेयजल कनेक्शन का शुभारंभ
भविष्य की कल्पना है रहवासी संघ की व्यवस्था- विधायक काश्यप
रतलाम,13 अक्टूबर (इ खबर टुडे)।विधायक चेतन्य काश्यप ने मिड टाउन कालोनी में बल्क पेयजल कनेक्शन योजना का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि रहवासी क्षेत्र बेहतर कैसे बने, उसके लिए रहवासी संघ का गठन करना आवश्यक है।
रहवासी संघ द्वारा क्षेत्र की व्यवस्थाओं का संचालन भविष्य की कल्पना है। क्षेत्रवासी संघ के माध्यम से नागरिक सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व पार्षद सुशीला परमार, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष आदित्य डागा एवं समिति पदाधिकारी मंचासीन रहे।
श्री काश्यप ने कहा कि पानी एवं साफ-सफाई आदि के प्रबंध भौतिक जिम्मेदारियां है, लेकिन रहवासी संघ को क्षेत्र में सामाजिकता बनी रहे, उसके लिए भी प्रयास करने चाहिए। मिडटाउन सहकारी समिति द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि रतलाम में विकास का क्रम चल रहा है। औद्योगिक कोरीडोर की स्थापना से क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी और रतलाम को फिर से मालवा का प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक केन्द्र बनाने में मदद मिलेगी। मिड टाउन कालोनी में नगर निगम से अनुबंध कर बल्क कनेक्शन योजना शुरू की गई है।
इससे पूर्व यहां टेंकर से पानी दिया जा रहा था, लेकिन अब नलों से सीधे घरों में पानी पहुंचेगा। श्री काश्यप ने इस अवसर पर मिड टाउन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा, उपाध्यक्ष मुकेश टांक आदि का स्वागत किया। क्षेत्रवासियों द्वारा शहर के चौतरफा विकास के लिए श्री काश्यप का अभिनंदन किया गया। आरंभ में स्वागत भाषण मण्डल महामंत्री राकेश परमार ने दिया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष पोरवाल, पूर्व महामंत्री गोपाल शर्मा, पिछड़ा मोर्चा जिला संयोजक दिनेश राठौड़, वार्ड संयोजक राधेश्याम मारू, समिति के उषा राजपूत, आर्य मोदी, मण्डल पदाधिकारी भुपेन्द्र कावड़िया, मुबारिक शैरानी, हार्दिक मेहता, दिनेश गुर्जर, नितेश सोनी, नीरज परमार, गोपाल पोरवाल, राकेश धबाई, निगम इंजीनियर सुहास पंडित एवं मोहन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।