February 1, 2025

रतलाम / ठण्ड को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलो एवं आंगनवाड़ी के समय में किया परिवर्तन

child

रतलाम,03जनवरी(इ खबर टुडे)। मंगलवार शाम को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आदेश जारी किया कि सीबीएसई सहित सभी निजी और सरकारी स्कूल कक्षा पांचवी तक के 10:30 बजे के पहले शुरू नहीं होंगे। वही आंगनवाड़ी भी 10:30 बजे के पहले शुरू नहीं होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को 1:00 से 5:00 बजे तक अपना कर्तव्य निर्वहन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि अधिकतम तापमान भी लगातार गिर रहा है शनिवार को जहां 24.2 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को 23.6 पर आ गया। मंगलवार को 22.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी लगातार गिर रहा है। शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 12.6 सेल्सियस अधिकतम था, वही रविवार को 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को 9 डिग्री तो मंगलवार को 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे दौर में मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा। ठंडी हवा चलने से हर कोई कांप रहा है। कई जगह दोपहर में भी अलाव जलते देखे गए। शाम के बाद से शहर में अधिकांश दुकानों के बाहर लोग तापते हुए नजर आए।

धूप में भी लग रही है ठंड
मंगलवार को शीत लहर का ऐसा प्रकोप था कि धूप में खड़े होने के बावजूद भी हवा में शीतलता काफी अधिक थी। दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर तो ठंडी हवा सिहरन पैदा कर रही थी। सामान्य दिनों की तुलना में हवा जहां तेज थी वही ठंडा के लिए हो गए थे। इसके चलते लोग घर में दुबक के रहे। बच्चे और बुजुर्ग ए ही नहीं युवा भी साल स्वेटर टोपा पहने हुए दिन भर रहे ऐसे में पढ़ाई के लिए हाथ निकालना काफी मुश्किल भरा काम है।

You may have missed