January 23, 2025

स्वरोजगार मेले में जिले के 8 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत 6930 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए

rojgar diwas 2

रतलाम, 01फ़रवरी(इ खबर टुडे)। राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम में भी गुरुवार को जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गयां। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हितग्राहियों को वितरित किए गए।

इस अवसर पर जिले के 8 हजार 87 हितग्राहियों को 6930 लाख रुपए के लाभ वितरण किए गए। इनमें शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋण लाभ तथा अनुदान लाभ सम्मिलित है। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

इस अवसर पर प्रदीप उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन का उद्देश्य युवाओं को सक्षम बनाना है ताकि वह स्वयं अपने पैरों पर खड़े हो सके साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दे सके। इस दिशा में शासन युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य कर रहा है। विप्लव जैन ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे।

स्वरोजगार एवं रोजगार मेले के अवसर पर जिले में जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना अंतर्गत 74 हितग्राहियों को 78 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 27 हितग्राहियों को 521.64 लाख रुपए, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 173 हितग्राहियों को 1383.93 लाख रुपए के लाभ वितरण किए गए।

इसी प्रकार अंत्यवसाई विभाग द्वारा सावित्रीबाई फुले स्वयं सहायता समूह योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना तथा संत रविदास स्वरोजगार योजना में कुल 29 हितग्राहियों को 82.91 लाख रुपए के लाभ वितरण किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा स्वयं सहायता समूह योजना अंतर्गत 5309 हितग्राहियों को 964.60 लाख रुपए के लाभ वितरित किए गए हैं।

जनजातिय कार्य विभाग द्वारा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना तथा बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 हितग्राहियों को 68.44 लाख प्रदान किए गए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 1207 हितग्राहियों को 3148.75 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा आचार्य विद्यासागर योजना अंतर्गत 425 हितग्राहियों को 96.45 लाख प्रदान किए गए।

मत्स्य विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड फिशरीज के तहत 565 हितग्राहियों को 45.20 लाख रुपए, उद्यानिकी सावधि ऋण के तहत 11 हितग्राहियों को 132.87 लाख रुपए तथा किसान क्रेडिट कार्ड कृषि के तहत 206 हितग्राहियों को 408 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए।

You may have missed