November 23, 2024

robbery in ratlam / घरवालों की मौजूदगी में बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम , महिला का मुंह दबाकर मंगलसूत्र व टॉप्स लूटे

रतलाम,13 जून(इ खबरटुडे)। जिले में चोरी और लूट की वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना रहे है। इस बीच नगर से महज दो किमी दूर ग्राम लुुहारी में शुक्रवार-शनिवार दरमियान रात लूट हाे गई। जहा बदमाशो ने अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें सेे चांदी की ज्वेलरी और करीब 20 हजार रुपए पर हाथ साफ़ कर दिया।

जानकारी के अनुसार लुहारी निवासी मीराबाई राठौर (58) ने शुक्रवार रात घर के पीछे वाला लकड़ी का दरवाजा खुला रखा और मच्छरजाली वाला गेट लगा दिया ताकि हवा आती रहे। बेटा दिनेश व बहू दूसरे कमरेे में सोए थे। रात 2 बजे के आसपास जाली तोड़कर बदमाशों ने गेट खोल लिया। उन्होंने जहां महिला सोई थी उसके पास रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें सेे चांदी की ज्वेलरी तथा करीब 20 हजार रुपए चुरा लिए।

लॉकर तोड़ने के दौरान खटपट सुनकर मीराबाई की नींद खुल गई। उन्हाेंने देखा कि तीन बदमाश चोरी कर रहे हैं तोे चिल्लाईं। यह देख बदमाशों ने उनका मुंह दबा दिया। इसी दौरान उनकी नजर महिला के सोने के टॉप्स व मंगलसूत्र पर पड़ी। उन्होंने पहले टॉप्स लूटे और फिर मंंगलसूत्र भी खींचा। इससे वह टूट गया। कुछ सोने के मोती बदमाश ले गए तथा कुछ वहीं गिर गए। उनके भागने के बाद बेटे व बहु को वारदात की जानकारी मिली।

इससे पहले गांव में एक और घर का ताला भी तोड़ा था , ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बदमाश भागे
गांव के ही मुकेश राठौर नेे बताया कि रात में ही करीब 2 बजे सेे पहले हमारे सूने मकान का ताला भी बदमाशों ने ताेड़ दिया। हम दूसरे घर में सोए थेे और जहां ताला टूटा वहां पर लहसुन, गेहूं अन्य कृषि उपज रखी है। चूंकि बोरियांं गिनी हुई थीं इसलिए क्या और कितना चोरी गया, स्पष्ट नहीं होे रहा। मीराबाई के यहां लूट की घटना के बाद हंगामा हुआ और ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बदमाश भाग निकले। सुरेश राठौर के घर का ताला भी टूटा लेकिन कुछ चोरी नहीं हुआ।

You may have missed