Mafia in Ratlam: भूमाफिया, अवैध निर्माण को लेकर रतलाम जिला प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही ,106 दुकानों का अवैध मार्केट तोडा :देखिये वीडियो
रतलाम,10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भूमाफिया, अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की मुहिम में रविवार को जिले के ढोढर ग्राम में फोरलेन स्थित 106 दुकानों के अवैध मार्केट को जमींदोज कर दिया गया। इससे पहले शनिवार को सभी दुकान संचालकों को दुकान खाली कराने के नोटिस जारी करने के बाद अफरा–तफरी का माहौल बन गया। रात भर और सुबह तक दुकानदार सामान अन्यत्र ले जाने में जुटे रहे।
सूत्रों के अनुसार माफिया अभियान में अवैध धंधों से लाभ कमाकर अर्जित संपत्तियों को लेकर प्रशासन व पुलिस के स्तर पर जानकारी जुटाई गई। इसके आधार पर आगे कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि जिले में माफियाओं ने ड्रग्स, अवैध शराब, फिरौती वसूली आदि से की गई कमाई को प्रापर्टी, कालोनियों आदि में निवेश किया है।
राज्य शासन से ऐसे माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई करने के विशेष निर्देश हैं, जिससे आर्थिक तौर पर भी माफियाओं का जाल खत्म किया जा सके। अनुमति बगैर निर्माण के सामान्य मामलों से हटकर जिला प्रशासन ऐसे ही बड़े मामलों को लेकर तैयारी कर रहा है।
इसी कड़ी में ढोढर में रविवार अवकाश के दिन प्रशासन और पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 दुकानों के अवैध काम्प्लेक्स को जेसीबी, पोकलेन और अन्य संसाधनों की मदद से जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान काम्प्लेक्स क्षेत्र में सभी का प्रवेश वर्जित रखा गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल चप्पे–चप्पे पर तैनात रहा।
इससे पहले शनिवार रात में एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापत, जावरा एसडीओपी रवींद्र बिलवाल, रिंगनोद टीआइ दर्शना मुजाल्दा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुबह की जाने वाली कार्रवाई की रूपरेखा तय की।
दरअसल ढोढर ग्राम पंचायत से मार्केट बनाने को लेकर विधिवत अनुमति नहीं ली गई है। फोरलेन किनारे ढोढर के हंगामा चौक स्थित मार्केट में करीब 80 दुकानें किराए पर दी हुई हैं, वहीं शेष दुकानें खाली है। मार्केट जिस जमीन पर बना है, वहां पहले जीनिंग फैक्ट्री हुआ करती थी। ग्राम पंचायत से जारी नोटिस में सुबह आठ बजे तक दुकानें खाली करने के लिए कहा गया था।
जिले में अब तक हुई प्रमुख कार्रवाई
- नामली में अवैध व अविकसित कालोनी को लेकर 14 लोगों पर प्रकरण दर्ज।
- ताल में अवैध कालोनी निर्माण पर 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज।
- जावरा में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन की अफरा-तफरी करने पर जावरा निवासी दीपक जैन तथा हारून छिपा को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सीधे जेल भेजा गया।
मध्य प्रदेश चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय रखना आदेश के तहत पहली बार इस तरह की कार्रवाई की गई।