December 25, 2024

drank sanitizer/शराब पीने के आदी व्यक्ति को शराब नहीं मिली तो पी लिया सैनिटाइजर, मौत

DJLE¸F´Fe ³F¦FS °Fe³F ·FFB¹Fûa IYe ¸Fü°FÜ

DJLE¸F´Fe ³F¦FS °Fe³F ·FFB¹Fûa IYe ¸Fü°FÜ

भोपाल ,09 जून (इ खबरटुडे)। निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने शराब नहीं मिलने पर नशे के लिए सैनिटाइजर पी लिया। हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक इमरान पुत्र उस्मान खान (46), जनता नगर, करोंद में परिवार के साथ रहता था। वह एक निजी फर्म में चौकीदारी करता था। इमरान शराब पीने का आदी था। रविवार शाम को उसकी पत्नी नजमा दोनों बच्चों को साथ लेकर रिश्तेदारी में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने चली गई थी। लॉकडाउन के कारण शहर में शराब की दुकानें बंद थीं।

इस वजह से इमरान को कहीं पर भी शराब नहीं मिल सकी। तलब बढ़ने पर उसने घर में रखी सैनिटाइजर की शीशी उठाई और उसे गटक गया।

रात में पत्नी वापस घर लौटी। उसे शीशी में सैनिटाइजर कम दिखा। पूछने पर इमरान ने बताया कि उसने सैनिटाइजर पी लिया है। कुछ देर बाद इमरान को बेचैनी होने लगी। हालत बिगड़ने पर स्‍वजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सोमवार को इमरान की मौत हो गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds