December 26, 2024

triple murder/तीहरे हत्याकांड में गठित एसआईटी ने की आरोपियों की पहचान

muder rtm

उज्जैन,13अप्रैल(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)।जीवाजीगंजथाना अंतर्गत हरिनगर निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की अलग- अलग थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में गठित एसआईटी ने आरोपियों की पहचान कर ली है।आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।इस कारण से हत्या के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हों सके हैं।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के अनुसार सोमवार देर रात इंगोरिया थाना क्षेत्र के बडवई में चंबल नदी के पास में उज्जैन जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हरिनगर निवासी राजेश नागर 50 वर्ष एवं उनके पुत्र पार्थ का गला रेता हुआ शव मिला था।

इनकी शिनाख्तगी के लिए जीवाजीगंज पुलिस जब घर पहुंची तो वहां बदबू आने पर घर का ताला तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो घर के अंदर रखी पलंग पेटी में राजेश नागर की मां सरोज नागर का गला रेता शव मिला था।एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई हत्या के मामले के खुलासे के लिए एएसपी शहर आकाश भूरिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

दोनों थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के अपराधों के खुलासे पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया है। श्री शुक्ल के अनुसार मृतक ब्याज के धंधा करता था। एसआईटी ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए आरोपीगणों की पहचान कर ली है।

आरोपीगण फरार हैं।उनके पकड़ में आने के बाद ही हत्या का मुख्य कारण,आरोपियों का उद्देश्य आदि सभी बातें स्पष्ट हो सकेंगी।आरोपीणगों को पकडने के लिए एसआईटी के सदस्यों के अलग-अलग दल संभावित स्थलों पर दबिश दे रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds