Movie prime

अंबाला रेलवे जंक्शन की बदलेंगे सूरत, 300 करोड़ से संवरेगा 

अंबाला रेलवे जंक्शन की बदलेंगे सूरत, 300 करोड़ से संवरेगा 
 
Ambala railway junction

हरियाणा के अंबाला कैंट जंक्शन स्टेशन की सूरत बदले वाली है। अंबाला रेलवे जंक्शन को रि-डेवलपमेंट करने की कवायद तेज हो गई हैं। हालांकि इसकी लागत में दो सौ करोड़ रुपये की कटौती की गई है। लेकिन, अब स्टेशन के रि-डेवलपमेंट की तस्वीरें साफ होने लगीं हैं। रेलवे ने इसके लिए बाकायदा नक्शा भी बना लिया गया है।

 स्टेशन की खाली पड़ी जगह पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सुरक्षा के ऑफिस और रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इससे रेलवे के राजस्व में भी बढोत्तरी होगी और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। 

रेल लैंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने अंबाला कैंट
रेलवे जंक्शन के रि-डेवलपमेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दोबारा नक्शा भी तैयार किया जा चुका है। जब पहली वार नक्शा तैयार हुआ था, उस दौरान इसके पुनर्निर्माण के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि आंकी गई थी। 
जहां पर प्रोजेक्ट बनाकर मंजूरी के लिए भेजा था लेकिन फाईल अटक गई थी। रेलवे ने नक्शा बदलने के निर्देश दिए थे। दोबारा से रेलवे ने नक्शा बना दिया है। इसमें बदलाव करके 300 करोड़ का एस्टीमेंट बनाया है। बजट सही होने के साथ ही रेलवे ने इसके लिए लगभग हरी झंडी दिखा दी है। नए  प्रोजेक्ट में जहां रेलवे जंक्शन की सुंदरता का ध्यान रखा गया है, वहीं रेलवे यात्रियों की सुविधा देने की रूपरेखा तैयार की गई है। 

आपको बता दे कि रेलवे द्वारा सभी रेलवे जंक्शन की सूरत को बदला जा रहा है। हरियाणा के कई रेलवे जंक्शन की नए भवन भी बनाए जा रहे हैं। यह रेलवे जंक्शन अंग्रेजों के जमाने में बने भवन में चल रहे हैं। इसी कड़ी में अंबाला कैंट के रेलवे जंक्शन का भी सुधार होगा । जहां 300 करोड़ से यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी। रेलवे ने साफ निर्देश किया है कि, अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए।