November 22, 2024

Madhya Pradesh: कानून व्यवस्था की बैठक में बोले सीएम- एमपी में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा, इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत करें

भोपाल,19अप्रैल(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलावार को मंत्रालय में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा। प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए। इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत किया जाए। मजबूत इंटेलिजेंस की कार्य योजना तैयार कर दें। पुलिसकर्मियों को दंगा रोकने की ट्रेनिंग दें।

मुख्यमंत्री के तेवर बैठक में तीखे नजर आए। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, ओएसडी योगेश चौधरी समेत पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अफसरों के यहां पुलिसकर्मी, सरकारीकर्मी बड़ी संख्या में अटैच किए गए हैं, उन्हें कम करें। उनका जनहित में उपयोग किया जाए, जो नियमानुसार पात्रता है। मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि अधिकारियों को प्रदेश में चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बीट सिस्टम को मजबूत करें। साधन-संसाधन, योग्य व्यक्ति, जो भी लगाने हो लगाएं, लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करें। मुख्यमंत्री ने एडीजी इंटेलिजेंस से पूछा कि आप इंटेलिजेंस को मजबूत करने का प्लान मुझे कब तक दे देंगे?

सीएम ने कहा कि दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखें। दबंगों से ली गई जमीन, गरीबों को दी जाएगी। आगे भी आने वाले त्यौहार, परशुराम जयंती और ईद निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए मैदान में डटे रहें। जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर मुझे दें। जो चल रहा है चलने दो, ये सोचकर अभी आप बैठे हैं तो आप अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। आप पवित्र संकल्प लेकर मैदान में काम करें।

शिवराज ने कहा कि सीसीटीवी धार्मिक स्थलों पर लगाने की जो बात आई है हमें उसका स्वागत करना चाहिए। कैमरे लग जाने से हम अपराध पर नियंत्रण कर सकते हैं। भारत सरकार या अन्य राज्यों के ऐसे कोई मॉडल हैं तो उनका अध्ययन करें, नई तकनीकी का प्रयोग करें। बैठना बिल्कुल नहीं है, चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई करते रहें।

You may have missed