January 24, 2025

‘शपथ लेता हूं, सब्जी में टमाटर बिना पूछे नहीं डालूंगा’, एमपी पुलिस के सामने नाराज पत्नी से बोला पति

download (6)

शहडोल,15जुलाई(इ खबर टुडे)। टमाटर के बढ़ते भाव के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। अब परिवार में कलह भी शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के धनपुरी में आया। यहां एक पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिए तो पत्नी नाराज होकर बहन घर चली गई थी।

मामला पुलिस तक पहुंचा गया था। पुलिस ने बातचीत करके समझौता कराया। पति से शपथ ली कि अब कभी भी बिना पत्नी से पूछे बिना वह सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा या उपयोग करेगा। इस शपथ के बाद नाराज पत्नी अपने पति के घर वापस पहुंच गई थी।

टमाटर डाल दिया तो पत्नी नाराज हो गई थी
ढाबा चलाने वाले युवक ने सब्जी में टमाटर अधिक डाल दिया तो पत्नी नाराज हो गई और पति से विवाद करके गुस्से में उसे छोड़कर अपनी बहन के घर चली गई थी। पति ने इसकी शिकायत धनपुरी में थाने में किया है।पुलिस दोनों के बीच समझौता कराया है।

थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि सोमवार को युवक थाने आया था।उसने बताया कि उसकी पत्नी उसकी बेटी के साथ कहीं चली गई है। जब युवक से कारण पूछा गया तो उसने बताया कि सब्जी बनाते समय उसने सब्जी में टमाटर डाल दिए थे। इसी बात से पत्नी नाराज बच्ची को लेकर यहां से कही चली गई है। थाना प्रभारी ने बताया दोनों के बीच बातचीत करके समझौता करा दिया गया है।

You may have missed