December 24, 2024

Gang rape : पति के दोस्त नवविवाहिता पर रखते थे बुरी नजर, अकेला पाकर घर में घुसे, गैंगरेप कर मारपीट की

rape

इंदौर,03जून(इ खबर टुडे)। इंदौर में 19 साल की नवविवाहिता से गैंगरेप और पूरे परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके पति के दो दोस्त घर पहुंचे और उसके साथ रेप किया। महिला ने पति और परिवार के अन्य सदस्यों को इस बारे में जानकारी दी।

परिजन ने जब आरोपियों को कॉल कर केस दर्ज कराने की धमकी दी तो आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने पहुंच गए। पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

नवविवाहिता के कपड़े फाड़े, परिजनों को भी पीटा
TI संतोष दूधी के मुताबिक ओमेक्स सिटी में रहने वाली 19 साल की पीड़िता अपने परिवार के साथ रात में थाने आई थी। पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर में घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके यहां सोहन और लखन पहुंचे थे। दोनों उसके पति के दोस्त हैं और वह भी उन्हें जानती है। यहां दोनों ने उन्होंने महिला के कपड़े फाड़े और जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद पीड़िता शोर मचाते हुए घर से बाहर भागी और पति को मामले की जानकारी दी।

महिला के पति, ससुर, सास और देवर ने आरोपी सोहन को थाने जाने की बात कही। तब सोहन अपने साथी कुलदीप और उसके भाई कुलजीत पुत्र राजेन्द्र और विनोद पुत्र नेमीचंद पांडे निवासी बंगाली कॉलोनी को लेकर पहुंचा। यहां आरोपियों ने नवविवाहिता के चरित्र पर ही उंगली उठाते हुए विवाद किया और पति, सास, ससुर व देवर के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर लखन, कुलदीप, कुलजीत और विनोद को पकड़ लिया। वहीं सोहन की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सोहन और लखन को पीड़िता पहले से पहचानती थी। इसके चलते उन्हें घर में आने दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसका रेप किया।

पति के साथ जाती तो रखते थे बुरी नजर
पीड़िता के परिवार के लोगों ने बताया कि पति मकान निर्माण काम से जुड़ा है। पहले पीड़िता भी पति के साथ काम पर जाती थी। आरोपी भी वहां आते थे और महिला पर बुरी नजर रखते थे। पति ने इसके चलते उसे साथ में ले जाना बंद कर दिया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds