mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली विशाल तिरंगा यात्रा

रतलाम,11 अगस्त(इ खबर टुडे)।जिले में आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। जो कि दो बत्ती थाने से प्रारंभ होकर फ्रीगंज रोड, दिलबहार चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए पुनः दो बत्ती चौराहे पर आकर समाप्त हुई।

यात्रा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एएसपी श्री राकेश खाका के नेतृत्व में निकाली गई। इस दौरान समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, गोविंद काकानी, अमित पोरवाल एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, गणमान्य जन उपस्थित रहे।

रैली का जगह-जगह नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भारत माता की जय के नारों के साथ उत्साह पूर्वक रैली निकाली गई। पुलिस अधिकारी हाथों में तिरंगा लिए उत्साह पूर्वक नारे लगाते हुए चल रहे थे। इससे पूर्व तिरंगा अभियान के स्टीकर को एएसपी श्री राकेश खाका एवं सीईओ श्री अमन वैष्णव द्वारा सभी विभागीय वाहनों पर लगाकर शुरुआत की गई।

Back to top button