December 23, 2024

road accident/उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा:खाई में गिरी यूटिलिटी, 22 यात्री सवार थे, 12 की मौके पर मौत

ut_road

कराता ,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक, यूटिलिटी (पिकअप) खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य जख्मी हैं। हादसा विकासनगर में हुआ है।

पुलिस और एसडीआएफ की टीमें राहत-बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

एसडीएम चकराता सौरभ असवाल के अनुसार, घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। आशंका है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds