January 23, 2025

Ratlam Accident : भीषण सडक़ दुर्घटना, पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी गंभीर घायल

accident

रतलाम,26 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। दीपावली के अगले दिन मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा एक परिवार को राजस्थान की तरफ से आ रही तेज़ गति कार ने जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना जावरा के अनुसार मृतक परिवार रिंगनोद थाने के गांव मोरिया का रहने वाला था। पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में केसुराम पिता मन्नालाल उम्र 32 साल, पत्नी नर्मदाबाई पति केशुराम उम्र 28 साल और 12 साल का बेटा प्रवीण पिता केशुराम है। इनके साथ 14 साल की बेटी शिवानी भी ये चारों ही उज्जैन तरफ से एक बाइक पर जावरा तरफ आ रहे थे कि जावरा-ताल रोड पर स्थित लालाखेड़ा फंटा के समीप जोधपुर से इंदौर की तरफ जा रही कार क्रमांक आरजे 30 सीए 1384 के चालक ने इनकी बाइक को चपेट में लेकर रोंद दिया।

जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां केशुराम, पत्नी नर्मदाबाई और बेटे प्रवीण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि बे वीटी शिवानी गंभीर घायल है जिसे जावरा से रतलाम रैफर किया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है और वह जिंदगी की जंग लड़ रही है। पुलिस ने बताया कि कार चालक भीलवाड़ा निवासी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

You may have missed