mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

Fire cracker : टिफिन में रखकर भाई ने जलाया पटाखा, उड़कर बहन के पेट में लगा, मौत

मंदसौर,26 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मंदसौर में एक घर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। जिले के भावगढ़ थाने के ग्राम करजू में गोवर्धन पूजा के दौरान एक दुखद घटना हो गई। इससे पूरे गांव में मातम छा गया। युवती के भाई की छोटी सी गलती से उसकी मौत हो गई। वह पटाखा चला रहा था इसी दौरान उसे शरारत सूझी और पटाखे पर स्टील का टिफिन रख दिया। इस समय युवती वीडियो बना रही थी। पटाखा चलते ही टिफिन का ढक्‍कन उड़ा और उसका नुकीला सिरा युवती के पेट में घुस गया। जिला अस्पताल लाते समय युवती की मौत हो गई।

मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करजू में मस्ती-मस्ती में टिफिन में सुतली बम फोड़ना महंगा पड़ गया और एक पल में ही दीपावली की सारी खुशिया मातम में बदल गई। प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करजू में बुधवार को गोवर्धन पूजा के बाद 20 वर्षीय युवती टीना पुत्री गोवर्धनलाल माली अपने भाई के साथ पटाखे चला रही थी।

भाई स्टील के टिफिन में बम रखकर फोड़ रहा था और बहन उसका वीडियो बना रही थी। इसी दौरान बम के धमाके के साथ स्टील टिफिन का एक टुकड़ा उड़कर युवती के पेट में जा घुसा। थोड़ी ही देर में युवती की हालत गंभीर होने लगी। स्‍वजन तुरंत युवती को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले। तभी रास्ते में गंभीर घायल युवती ने दम तोड़ दिया। पटाखों से खेलने की लापरवाही से युवती की जान चली गई। वहीं परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

Back to top button