November 23, 2024

रतलाम /शिवगढ़ में दो पक्षों में खुनी संघर्ष के बाद भारी सख्या में पुलिस बल तैनात,16 लोग घायल ,5 को किया रैफर , एसपी – कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल (देखिये वीडियो)

रतलाम,13 सितंबर (इ खबर टुडे)। मंगलवार को रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षो में सरकारी जमीन पर पशु चराने को लेकर खुनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से धारदार हत्यारो से वार किये गये। इस घटनाक्रम में 16 लोग घायल हो गये वही 05 गंभीर घायलों को इंदौर रैफर किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह करीब 10 बजे सरकारी जमीन पर पशु चराने को लेकर गुर्जर और आदिवासी समुदाय में खुनी संघर्ष के दोरान 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों पक्ष उक्त भूमि पर अपना-अपना कब्जा बता रहे थे। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया गया।

https://instagram.com/ratlamonlineadvertising?utm_medium=copy_link&fbclid=IwAR3PTPnJI87vOTUxu_y2CWRBeRz8zCQFJJ_52DYiHHOlKorJpa6wLoZ_Kfk

उक्त घटनाकम में करीब 16 लोग घायल हो गये। सुचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस पुरे क्षेत्र को छावनी में परिवर्तित कर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वही 5 गंभीर रूप से घायल लोगो इंदौर रैफर किया गया। जिनकी स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम कलेक्टर श्री सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए है।

उक्त घटना में घायल
कलजी सुखराम नंदा नानामा भील 65, वर्षीय, पप्पू पिता भैहरा 25वर्षीय, संतोष पिता मोहन गेहलोत 28 वर्षीय, निर्भय पिता कानजी 35 वर्षीय, बगदीराम पिता गुर्जर 28 वर्षीय, पन्नालाल उमरा सिंह 22 वर्षीय, संजय हीरालाल गुर्जर 25 वर्षीय, भेरूलाल चंपालाल 35 वर्षीय, मांगू पिता खंबा गुर्जर 45 वर्षीय, मनोहर पिता मोहनलाल 45 वर्षीय, दशरथ बबलू 35 वर्षीय, बल्लू रतन गुर्जर 66 वर्षीय ,कालू पिता मदन गुर्जर 30 वर्षीय, भैरोलाल गुर्जर 35 वर्षीय, मांगु गिड़ा 45 वर्षीय और मनोहर पिता मोहन गुड़िया 45 वर्षीय घायल हुए है।

You may have missed