January 25, 2025

रॉयल हॉस्पिटल द्वारा 100 नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के महा अभियान का डोसीगांव में

Royal hospital New

रतलाम,12 अगस्त (इ खबरटुडे)। रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सालाखेड़ी महू नीमच रोड द्वारा 100 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रॉयल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण करेंगे व परामर्श देंगे।

इस महाअभियान की श्रृंखला में अगला शिविर दिनांक 13अगस्त रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक डोसीगांव के कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया जा रहा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि डोसीगांव के शिविर में डॉक्टर शमशुल हक, डॉक्टर वि.एस चौहान , डॉक्टर बृजेश देवड़ा व महिला चिकित्सक डॉ आशीता ठाकुर मरीजों का परीक्षण करेंगे तथा मरीजों को जरूरी दवाइयां भी हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क दी जाएगी । आगंतुकों एवं चिकित्सकों के सहयोग के लिए शिविर में हॉस्पिटल स्टाफ भी उपस्थित रहेगा।

You may have missed