January 23, 2025

राज्यपाल थावरचंद गेहलोत कल करेंगे राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के नवीन भवन का उद्घाटन

royal

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)।राॅयल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूषन्स के अंतर्गत नये महाविद्यालय राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के नवीन भवन का उद्घाटन कर्नाटक प्रदेश के राज्यपाल, महामहिम थावरचंद गेहलोत साहब के कर कमलों से दिनांक 24 सितम्बर 2023 को सुबह 10ः30 बजे राॅयल कैम्पस, सालाखेड़ी, महू रोड़ पर सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष रतलाम शहर के विधायक आदरणीय चेतन्य काश्यप जी रहेगें तथा रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, समाजसेवी खुर्शीद अनवर, समाजसेवी मेहमूद खान, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय चैरड़िया, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, व उद्योगपति सुशील अजमेरा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होगें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये राॅयल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डाॅं. उबेद अफजल, प्रशासक डाॅं. दिनेश राजपुरोहित, प्राचार्यगण डाॅं. प्रवीण मंत्री, डाॅं. आर.के. अरोरा, डाॅं. मनीष सोनी, डाॅं. अमित शर्मा, एचओडी कपिल केरोल, प्रो. दिपीका कुमावत एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रफुल्ल उपाध्याय आदि ने आग्रह किया।

You may have missed