mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

विकास रथों के माध्‍यम से आमजन को मिल रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)।जिले के तीन विकासखंडों रतलाम शहर, सैलाना और जावरा ब्‍लॉक में विकास रथों का संचालन निरंतर किया जा रहा है ।

इस क्रम में आज सैलाना ब्‍लॉक के ग्राम अडवानिया में विकासरथ के संचालन की मॉनिटरिंग जिला विस्‍तार एवं माध्‍यम अधिकारी आशीष चौरसिया द्वारा जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील के साथ की गई तथा रथों के संचालन के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इकटठा करके की जाए ताकि म.प्र. शासन की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

शनिवार को रतलाम शहर के बजरंग नगर, अर्जुन नगर, दिलीप नगर, राजीव नगर, प्रताप नगर, मंगलम् सीटी, मीडटाऊन, माहेश्वरी प्रोटिंस, होमगार्ड कालोनी मेन रोड, जावरा क्षेत्र के खेडाखेडी, मीनाखेडा, नया नगर, सिंदुरकिया, पीर हिंगोरिया, खोजनखेडा, लसुडिया जंगली, बायडी, बिरजारुण्डी, महुडीपाडा, पूनापाडा, डाबीखोरा, जाम्बुपाडा, खेरखूंटा, काजलिया, सांवरिया रुण्डी, बासिन्द्रा, लिमडीपाडा, कांचला, कुण्डाल, देवरुण्डी, नया टापरा, डोल आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।

24 सितंबर को रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 14 के काटजू नगर संपूर्ण क्षेत्र, आमलिया भेरू, वार्ड क्रमांक 33 के शास्‍त्री नगर मेन रोड, पावर हाउस रोड, सैलाना बस स्‍टेंड, लोकेन्‍द्र टॉकीज रोड, सैलाना ब्‍लॉक के खेडीकलां, खेडीखुर्द, हल्‍दुपाडा, अदरशीला, भोजपुरा, जुनवानिया, जावरा ब्‍लॉक के ग्राम खजुरिया, डुमाहेडा, गुर्जर बर्डिया, निम्‍बोदिया, लोंद, बटवाडिया आदि क्षेत्रों में विकासरथ के माध्‍यम से वीडियो दिखाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button