April 29, 2024

पीएम मोदी आज दिखाएंगे 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी,11 राज्यों को होगा फायदा

नई दिल्ली,24 सितम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगी।

इन 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन से राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात को फायदा होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी है

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस।

महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, ये वंदे भारत ट्रेनें संबंधित मार्गों पर सबसे तेज ट्रेनें होंगी और यात्रियों के लिए काफी समय बचाने में मदद करेंगी।

देश भर में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता रही है। इन ट्रेनों का संचालन उसी सोच के अनुसार किया जा रहा है।

मसलन राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी।

पीएमओ के बयान में कहा गया, चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा मार्ग से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थयात्रा केंद्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds