December 24, 2024

निजी अस्पताल में सेवा दे रहे हैं शासकीय डॉक्टर….

saxena hospital

आगर,13अप्रैल(इ खबर टुडे/चंद्र मोहन भगत )। आगर के सक्सेना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जहां शासकीय चिकित्सक डॉ शशांक सक्सेना अपनी भरपूर सेवाएं दे रहे हैं आगर रोड स्थित सक्सेना हॉस्पिटल ही डॉक्टर सक्सेना का निवास स्थल भी है। डॉ शशांक सक्सेना शासकीय चिकित्सक हैं पर उनकी पत्नी डॉ अपर्णा सक्सेना ही इस निजी हॉस्पिटल की मालिक कहलाती है और इसी हॉस्पिटल में शासकीय चिकित्सक डॉ शशांक सक्सेना भी अपनी सेवाएं देते हैं ।

अजीब बात यह है कि इसी हॉस्पिटल को डॉक्टर सक्सेना ने अपने शासकीय नौकरी के रिकार्ड में घर का पता बताया हुआ है । इस आशय की शिकायत आगर जिला प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को की गई है। जिसमें शासकीय आदेश का हवाला देते हुए कि कोई भी शासकीय डॉक्टर उनके परिजनों के नाम के निजी अस्पताल का संचालन नहीं कर सकता है। जबकि यहां डॉक्टर सक्सेना अपनी पत्नी डॉक्टर अपर्णा सक्सेना के नाम के अस्पताल में लगातार सेवाएं दे रहे हैं । सक्सेना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आगरा रोड पर संचालित किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता राजेश देसाई ने इसके नियम विरुद्ध संचालन की शिकायत कर लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। इंदौर के अधिवक्ता अरुण सिंह चौहान ने भी अपने मुवक्किल संजय गवली के हवाले से सी एम एच ओ आगर को शज़कीय नियमों का हवाला देते हुए बताया गया कि सक्सेना अस्पताल को शासकीय नियमानुसार संचालित नहीं किया जा रहा है । यह उल्लेख आवश्यक है कि 31 मार्च को अस्पताल का लाइसेंस समाप्त हो चुका है जो वर्तमान में शिकायतों के चलते विचारण में है ।

आगर जिला जिला प्रशासन , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं कि जब लाइसेंस समाप्त हो गया और शिकायतों के चलते आगे की अनुमति रोकी गई है तो सक्सेना अस्पताल को सील किया जाना था । ऐसे में अगर सक्सेना अस्पताल में कोई घटना किसी मरीज के साथ हो जाए तब बगैर लाइसेंस धारी अस्पताल होने के कारण मरीज के बीमा तथा अन्य मिलने वाले हितों के नुकसान की पूर्ति कौन करेगा ? इस मामले में सीएमएचओ मालवीय से उनका पक्ष जानने के लिए दोनों मोबाइल नम्बर पर बार-बार संपर्क करना चाहा लेकिन एक बार भी काल रिसीव नही किया गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds