गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल का परिचालन अगले आदेश तक
रतलाम ,07 जनवरी(इ खबर टुडे)।यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गाड़ी संख्या 05053/05054 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 14 फरवरी तथा बान्द्रा टर्मिनस से 15 फरवरी, 2025 से आरंभ होकर अगले आदेश तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 14 फरवरी, 2025 से अगली सूचना तक गोरखपुर से प्रति शुक्रवार को 07.50 बजे चलकर रतलाम
मंडल के रतलाम जंक्शन(06.15/06.25, शनिवार) होते हुए प्रति शनिवार को 18.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल 15 फरवरी, 2025 से अगली सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (06.40/06.50, रविवार) होते हुए प्रति सोमवार को 06.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुरसिटी, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते है।